अगर आप है गेम के शोकिन तो आपको पता ही होगा की GTA 5 गेम कितने फेमस गेम है और आपने इस गेम को कभी न कभी तो खेला ही होगा GTA5 को रॉकस्टार गेम नाम की कंपनी ने बनाया है और यह गेम हर बार अपने लाजवाब ग्राफिक्स और स्टोरी को लेकर काफी चर्चा में रहता है यह गेम ओपन वर्ल्ड गेम है जिसमे आप कुछ भी कर सकते है और किसी भी अन्य प्लेयर से ऑनलाइन बात कर सकते है।

और GTA5 गेम के काफी सारे वर्जन आचुके है लोग इस गमे के लिए पागल है और यह हमें काफी सालो से अपने आपको बेहतर बनाते आरहा है इस गेम में अनेक अनेक प्रकार के लेवल है जिसको इस गेम में मिशन बोलै जाता है और यह मिशन पार करना बहुत ही कठिन होता है लोग इस गेम के मिशन करने के लिए पागल है इस गेम को खेलते खेलते आपके घंटो बर्बाद होजाएंगे लेकिन आपको मन नहीं बरेगा।
हाल ही में इस गेम को डेवलप करने वाली कंपनी रॉकस्टार गेम ने एक घोसना की है की वह अपने गेम का नेक्स्ट गेम ला रहे है जिसका नाम GTA 6 होगा और इस गेम का ट्रेलर आने वाले अगले महीने दिसम्बर में रिलीस किया जायेगा लोग यह सुन के खुसी से झूम उठे है और सबको इस गेम का बेसब्री से इंतजार है ।